E-Shram Card Benefits In Hindi | E-Shram Card Yojana 2024

E-Shram Card Benefits In Hindi: भारत सरकार के तरफ़ से ई श्रम कार्ड योजना का शुरुआत देश
के सभी श्रमिकों के लिए किया गया था और इस योजना के तहत सभी श्रमिकों के खाते में
1000-1000 रूपये दिए जाते है, तो यदि आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया था और
अपने आने वाली क़िस्त का इंतज़ार कर रहे है, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी हो सकती है,
क्योकि हालही में भारत सरकार के तरफ़ से सभी श्रमिकों के खाते श्रम कार्ड की धनराशि भेजी
जा रही, यदि आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया था, तो आपको अवश्य अपना बैलेंस
चेक करना चाहिए, ई श्रम कार्ड योजना का शुरुआत 2021-22 में किया गया था और इस योजना
के लिए करोड़ो महिला पुरुष ने आवेदन किया था, जिन्हे बेसब्री से श्रम कार्ड पेमेंट का इंतज़ार
था, हलाकि पैसे पहले भी भेजे गए थे, लेकिन किसी कारण के वज़ह से सभी श्रमिकों को पैसे नहीं
मिल सके थे, तो अब इसका समाधान आ चूका है, जिसके बारे में जानने के लिए इस लेख को
पूरा पढ़े।

E-Shram Card Benefits In Hindi

श्रम कार्ड योजना भारत सरकार की एक पहल है, इस योजना का लाभ गरीब रेखा से आने वाले
सभी श्रमिकों, नाई, मजदूर, लौहार आदि को लाभ मुहैया कराया जाता है, इसके आलावा सरकार के
तरफ़ से हर महीने सभी श्रमिकों को 1000-1000 की राशि दी जाती है, लेकिन कई लाख ऐसे
श्रमिक है जिन्हे अभी तक इस योजना के तहत एक रूपये भी नहीं मिल सके है, तो अब इस
लेख में श्रम कार्ड योजना पेमेंट कैसे चेक करे, इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है और
यदि आपको इसका पैसा नहीं प्राप्त हो रहा है, तो इसके लिए क्या करना चाहिए इसके बारे में
भी बताया गया है, श्रम कार्ड योजना पेमेंट चेक करने के लिए श्रम कार्ड रजिस्ट्रेशन संख्या होना
चाहिए और मोबाइल नंबर भी लिंक होना ज़रूरी होता है, सम्पूर्ण जानकारी हेतु इस लेख को पूरा
पढ़े।

  • ई-श्रम कार्ड योजना के तहत, मज़दूरों को हर महीने 1, 000 रुपये की मदद मिलती है।
  • ई-श्रम कार्ड के ज़रिए, मज़दूरों को 2 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है।
  • ई-श्रम कार्ड से जुड़ी सेवाओं का लाभ लेने के लिए, ई-श्रम पोर्टल पर जाकर अकाउंट बनाया जा सकता है।
  • ई-श्रम पोर्टल पर जाकर, लाभ के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • ई-श्रम पोर्टल पर जाकर, अपनी जानकारी अपडेट की जा सकती है।
  • ई-श्रम कार्ड से जुड़ी कई तरह की सुविधाएँ मिलती हैं।

E-Shram Card Yojana Details

योजना का नामE-Shram Card Yojana
राशि1000
लाभ प्राप्त कर रहेभारतीय मजदूर, नाई, लोहार, आदि
स्टेटस प्रोसेसऑनलाइन
केटेगरीYojana
ऑफिसियल वेबसाइटhttps: / / eshram. gov. in /

E-Shram Card Yojana Payment Kab Aayega

श्रम कार्ड योजना के लिए करोड़ो श्रमिकों ने आवेदन किया है, जिन्हे हमेशा श्रम कार्ड पेमेंट का
इंतज़ार होता है, तो यदि आपने भी इस योजना के लिए आवेदन किया है और अपनी आने वाली
क़िस्त का इंतज़ार कर रहे है, तो आपको बता दे, हालही में सभी श्रमिकों के खाते में ई श्रम कार्ड
योजना के तहत दी जाने वाली राशि ट्रांसफर की गई है, जिसके पेमेंट का स्टेटस निचे बताये
लेख के अनुसार चेक कर सकते है, श्रम कार्ड योजना के तहत आने वाली क़िस्त को बीच में रोक
दिया गया था। लेकिन बीच-बीच भारत सरकार के तरफ़ किसी न किसी त्यौहार पर यह राशि
भेजी जाती है, तो जैसा की आपको पता होगा इस समय त्योहारों का समय चल रहा है, हालही में
रक्षाबंधन व जन्माष्टमी का त्यौहार आया था, तो ऐसे में ई श्रम कार्ड के तहत आपके खाते में
धनराशि भेजी गई है, जिसका पेमेंट स्टेटस निचे चेक कर सकते है।

E-shram Card Yojana Payment न आने पर क्या करे

यदि आपको श्रम कार्ड योजना का पेमेंट रिसीव नहीं हो रहा है, तो इसके लिए सबसे पहले अपने
बैंक का डीबीपी इनेबल कराये, इसके बाद e-kyc पूरा करे, इसके बाद भी पैसा नहीं मिल पा रहा है,
अपने बैंक में सम्पर्क करे, या फिर ई श्रम कार्ड योजना हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क करे। श्रम
कार्ड हेल्पलाइन नंबर निचे दी गई है।

E-Shram Card Helpline Number

Phone No:011–23710704
Toll Free No:14434

eshram. gov. in e-shram card yojana 2024 status कैसे चेक करे

इ श्रम कार्ड योजना पेमेंट का जाँच करने के लिए सभी श्रमिक भाई निचे बताये निम्नलिखित
प्रोसेस का पालन कर सकते है।

  • इ श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस लिंक पर क्लिक करे।
  • फिर रजिस्टर नंबर दर्ज करे। कैप्चा फील करे।
  • अंतिम में सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • इस प्रकार सभी उम्मीदवार ऑनलाइन श्रम कार्ड पेमेंट स्टेटस का जांच कर सकते है।

E-shram Card Yojana Payment Status Offline Process

यदि आपको श्रम कार्ड पेमेंट ऑनलाइन चेक करने में कोई समस्या आ रही है, तो ऑफलाइन
माध्यम से भी पेमेंट की जाँच कर सकते है, जिसका प्रोसेस निचे बताया गया है।

  • सबसे पहले अपने बैंक में-में जाये। या फिर सहज जन सेवा केंद्र जाये।
  • बैंक में जाने के बाद अपने पासबुक का स्टेटमेंट निकाल लें।
  • अब पासबुक में ही श्रम कार्ड पेमेंट चेक कर सकते है।
  • या फिर सहज जन सेवा केंद्र पर अपने आधार के माध्यम से चेक कर सकते है।

E-Shram Card Benefits In Hindi FAQ’ S

1 श्रम कार्ड पेमेंट कितना दिया जाता है।

ई श्रम कार्ड योजना के तहत 1000 रूपये की राशि दी जाती है।

ई श्रम कार्ड पेमेंट कब तक आएगा?

श्रम कार्ड पेमेंट भेज दिया गया है।

ई श्रम कार्ड पेमेंट कैसे चेक करे?

श्रम कार्ड पैमेंट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये, या फिर अपने बैंक में।

Leave a Comment